Cancer|

कैंसर एड सोसायटी की तरफ से नेहा त्रिपाठी और कुश गुप्ता ने जीआरपी जवानों में COVID19 की खबर के बाद आज 200 परिवारों को बचाव के हेतु निशुल्क होम्योपैथी दवा रीजनल इंचार्ज श्री दिलीप चौबे जी को दी।
सोसायटी द्वारा 10000 नगर निगम अधिकारी और कर्मचारियों के परिवारों को भी बचाव के लिए निशुल्क होमिओ पैथी दवा का वितरण किया जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त डा अर्चना द्विवेदी एवम् श्री अमित कुमार ने मुख्य कार्यालय के कर्मचारियों को दवा दी।
डा पीयूष गुप्ता सचिव कैंसर एड सोसायटी वा नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस के रावत को हजरतगंज ज़ोन 7 में दावा बाटी तथा ज़ोन 1,2,4,5,6,8 कार्यक्रम का संचालन नगर निगम की सोशल वेलफेयर स्पेशलिस्ट श्रीमती नंदिनी कृष्ण, डॉ ए के गुप्ता, डा अर के जायसवाल, कैंसर एड सोसायटी की निर्देशक प्रीति गुप्ता एवम् राजेश यादव ने किया।
जल निगम ज़ोन 7 के 250 कर्मियों एवम् परिवारो के लिए दवा दी और स्टम मेरी पॉलीक्लीनिक, और गौतमपल्ली थाना में 200 परिवारों में समर पार्कर, करन सिंह, सनी साहू एईम जितेंद्र कुमार ने कैंसर एड सोसायटी की तरफ से दवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close Search Window